हमारे बारे में
यह ब्लॉग पुराने सिक्को के विषय में जानकारी जुटाने के लिए बनाया गया हैं , हम पुराने सिक्के को नहीं बेचते न ही किसी को किसी प्रकार की सहायता देते हैं।
हमारा मकसद केवल लुप्त हो चुके सिक्को के बारे में जानकारी एकत्र के लोगों तक पहुचाना हैं। इस ब्लॉग में पुराने सिक्कों की तस्वीरें रखी गयी हैं और ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए coin for sale नाम दिया गया हैं।
ब्लॉग में प्रकाशित करी हुई फोटो और जानकारी इंटरनेट और दूसरे माध्यम से एकत्र करी गयी हैं। कुछ फोटो हमे लोगों द्वारा भेजी गयी है और कुछ फोटो हमरे स्वय लोगों के पास जाकर ली हैं।
हमारी लोगों से अपील हैं कि वह अपने पुराने सिक्को को सरकार को सौप दे ताकि सरकार आपके सिक्को को म्यूजिम में नुमाइश के लिए रख सके और हमारी आने वाली पीढ़ी को पुराने सिक्कों से रु ब रु करवा सके।
भारत के कोने कोने में आज भी सदियों पुराने सिक्के और नोट मौजूद हैं। सिक्को को लोग लालच के चलते कई गुना दामों में बेच देते है या तो बेकार समझ कर उसे फैक देते हैं।
हमारा आपसे निवेदन है कि अगर आपके पास पुराने सिक्के है तो आप उसे सरकार को सौप दे।
धन्यावाद
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.